Lok Sabha election 2024 Date: चुनाव आयोग 18वीं लोकसभा के लिए आज यानी की 16 मार्च 2024 को दोपहर 3:00 बजे चुनाव कार्यक्रम की घोषणा करेगा | साथ ही देशभर में आदर्श आचार संहिता भी लागू करेगा | ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि 543 सीटों के लिए 7 या 8 चरण में मतदान का आयोजन कराया जाएगा | लोकसभा आयोग कुछ राज्यों में विधानसभा चुनाव कार्यक्रम की भी घोषणा कर सकता है |
Lok Sabha election 2024 Date: इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन से ही होंगे चुनाव
सुप्रीम कोर्ट ने इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन के कामकाज में अनियमितता का आरोप लगाने वाली याचिका पर विचार से शुक्रवार को इनकार कर दिया है | जस्टिस संदीप खन्ना ने कहा यह कोर्ट पहले ही कई बार इसकी जांच हुआ | इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन से जुड़ी कई मुद्दों पर विचार कर चुकी है | पीठ ने याचिकाकर्ता से कहा, हम कितनी याचिकाओं पर विचार करेंगे? हाल में हमने वीवीपीएटी से जुड़ी याचिका पर विचार किया था और कहा था कि हम धारों पर नहीं चल सकते यह हर एक पद्धति के लिए सकारात्मक और नकारात्मक है | अनुच्छेद 32 के तहत इस विचार नहीं कर सकते हैं | जस्टिस खन्ना ने कहा कि अदालत ने इस मुद्दे पर 10 से अधिक बार परीक्षण किया है |
इसे भी पढ़ें- लोकसभा इलेक्शन 2024: लोकसभा चुनाव से पहले यूपी कांग्रेस को मिला बड़ा झटका
97 करोड़ मतदाता करेंगे मतदान
Lok Sabha election 2024 Date: लोकसभा चुनाव 2024 में लगभग 97 करोड़ मतदाता अपने मताधिकार के द्वारा अपने इच्छित नेता का चुनाव करेंगे | इस लोकसभा चुनाव में देश भर में लगभग 12 लाख से अधिक मतदान केंद्र बनाए जाएंगे | चुनाव आयोग के अनुसार मतदाता सूची में 18 से 29 साल की उम्र वाले 2 करोड़ से अधिक नए मतदाता जुड़ गए हैं |
विपक्षी गठबंधन के लिए खराब स्थिति
Lok Sabha election 2024 Date: पिछले चुनाव में भाजपा 303 व कांग्रेस 52 सीटों पर जीती थी | कांग्रेस लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष पर दावा करने के लिए पर्याप्त संख्या नहीं जूटा सके | परंतु इस चुनाव को विपक्षी गठबंधन के लिए करो या मरो की लड़ाई के रूप में देखा जा रहा है |
चार राज्यों की विधानसभा का कार्यकाल भी जून में खत्म हो रहा है
Lok Sabha election 2024 Date: 17वीं लोकसभा का कार्यकाल 16 जून को समाप्त हो जाएगा | इससे पहले नई लोकसभा का गठन करना आवश्यक है | उड़ीसा, आंध्र प्रदेश, सिक्किम, अरुणाचल प्रदेश की विधानसभाओं का कार्यकाल भी जून को खत्म हो जाएगा | इन राज्यों में चुनाव तारीख की घोषणा होगी अधिकारियों के अनुसार, बोर्ड परीक्षा, त्यौहार व सुरक्षा कर्मियों की उपलब्धता को देखते हुए तारीख निर्धारित की जाएगी |
इसे भी पढ़ें- PM Kisan Tractor Yojana 2024
आज 543 संसदीय सीटों के चुनाव की तारीख होगी निश्चित
Lok Sabha election 2024 Date: 18वीं लोकसभा के लिए निर्वाचन आयोग द्वारा आज दोपहर 3:00 बजे चुनाव मतदान तारीख की घोषणा की करेगी | इसके साथ ही देश भर में आधार आदर्श आचार संहिता भी लागू की जाएगी | अनुमान लगाया जा रहा है कि 543 सीटों के लिए 7 या 8 मतदान चरण स्वीकार किए जाएंगे | निर्वाचन आयोग कुछ राज्यों में विधानसभा चुनाव कार्यक्रम की भी घोषणा कर सकता है |